
Population Control
जनसंख्या को काबू मे करने के लिये सरकार ने
नया कानून बनाया है।
4 बच्चे पैदा करने वाले हसबैंड को 6 महीने की सजा,
8 बच्चे पैदा करने पर तीन साल की सजा, और यदि 12 बच्चे पैदा किये तो पडोसियों को भी 5 साल की
सजा होगी क्योंकि सरकार का मानना है कि
एक अकेले हसबैंड के बस की बात नहीं है।

Gareebon Se Pyar
पप्पू की क्लास में टीचर ने बच्चो को समझाते हुए बोला, बच्चो, गरीबों से हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए।
पप्पू एक दम से बोला: अच्छा, अब समझा।
टीचर: क्या?
पप्पू : तभी पापा नौकरानी को गले लगाते है,
मम्मी दूधवाले को और दीदी ड्राईवर को।
Main Kaise Paida HUa
“पापा मैं कैसे पैदा हुआ”?
पापा – बेटा मैं और तेरी मम्मी पहली बार Yahoo Chat Room में मिले थे। फिर हमने एक Cyber Cafe में पहली मुलाकात थी। तुम्हारी मम्मी के Software देखकर मेरे Hardware को प्यार हो गया। फिर हम एक कमरे में घुस गए क्योंकि हमारा CPU गर्म हो गया था। तुम्हारी मम्मी मेरे Pen Drive से Download करवाने को राज़ी हो गई। लेकिन जैसे ही मैं Upload करने लगा, मुझे अहसास हुआ कि हम लोगों ने न तो Anti-Virus का इस्तेमाल किया है और न ही Firewall का। अब तो इतनी देर हो चुकी थी कि Delete या Escape Button का इस्तेमाल करना भी मुमकिन नहीं था।
छः हफ़्तों बाद तुम्हारी मम्मी ने मुझे Internet पर Chat करके बताया कि उसका Operating System किसी Self-Extracting File के चलते Unauthorized Program Activity दिखा रहा था,